Saturday, 23 December 2023

चुप्पी का मोल...

चुप्पी का मोल...

वादियों की एकांत
सुकून कितना ख़ामोश
मगर दिल की गहराईयों मे
तूफ़ानों का दौर
और आँखों की बंद पलकों में
बिखरे ख्वाब अनमोल
गहरे सन्नाटे की भांति मन भले भारी
या आँसू लगे शबनम की ओस
मगर अनुभवों की बोली से
मन सीख गया हैँ मौन
दीवानों की बातें सुनेगा कौन
जान गया वो चुप्पी का मोल

मन विमल



No comments:

Post a Comment

शब्दों की महिमा...

शब्दों की महिमा... कभी अनजाने में, कभी विश्वास से,   कभी भोलेपन में,  कभी प्यार से, कभी गुस्से में,  कभी दर्द में कहे हुए शब्द, बन जाते बाण,...